Motivational poem for students
*🚶आना-जाना छोड़ चुके पर्वो से नाता तोड़ चुके,🙅*
*रखकर पत्थर अपने दिलों 💝पर घर से मुख है मोड़ चुके, 🚶*
*किसका दिल करता है यारों घर 🏣 का सुख चैन गवाने को ,*
*फिर भी घर 🏘️ हम छोड़ आए हैं जीवन सफल बनाने को, 🤵*
*नैन में मां 🙍के बस्ता सपना मैं अब काबिल 👮 बन जाऊं,*
*कर-कर चिंता बूढ़ी हो गई 🙎कभी तो खुशियां 😬 दिखलाऊ ,*
*बाप 🚶 से मेरे चला ना जाता फिर भी काम ⛏️ को जाता है ,*
*और मेरा खर्चा 💸 भिजवाने को रोज कमा कर लाता है ,*
*छत वो घर की टपक रही है जिसके नीचे सोते हैं।👨👨👧👧*
*और जब जब बाहर हुआ मेरिट से मुझसे ज्यादा रोते 😢 हैं,*
*पता है तुमको, पता है रब को मेहनत में मेरी कमी नहीं ,*
*और वह जीवन क्या जीवन यारो जिसमें किस्मत से ठनी नहीं ,*
*सफर का मैया बांध ना 🚫 टूटे ,* *सफर का मैया बांध ना 🚫 टूटे,*
*गला किस्मत का घोटूँगा चंद महीने बाकी है,*
*बस बन DSP 🤵 लौटूंगा , बन DSP लौटूंगा🤵*
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
Nice
ReplyDelete