1. चिपको आन्दोलन किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखण्ड
(c) बिहार
(d) उत्तराखंड
2. बिहार राज्य में स्थित भारत का सबसे लम्बा सड़क पुल है
(a) इन्दिरा गाँधी सेतु
(b) महात्मा गाँधी सेतु
(c) जवाहर सेतु
(d) बिहार सेतु
For details explanation of these questions, Watch Our Video
3. रक्त का थक्का बनने में सहायक है
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन E
(d) विटामिन K
4. किस विटामिन की कमी से घाव से रक्त का बहना नहीं रुकता?
(a) विटामिन-A
(b) विटामिन-B
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-K
5. चूहों के द्वारा फैलने वाला रोग है
(a) चेचक
(b) मलेरिया
(c) प्लेग
(d) तपेदिक
6. निम्न में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?
(a) चावल
(b) गन्ना
(c) गेहूँ
(d) मक्का
7. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है?
(a) हंस
(b) मोर
(c) कोयल
(d) मैना
8. राष्ट्रीय पशु है
(a) मोर
(b) शेर
(c) बाघ
(d) चिंकारा
9. पारितन्त्र में ऊर्जा का प्राथमिक दोत है
(a) बनस्पति
(b) सूर्य का प्रकाश
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) भोजन
10. बिहार राज्य में लीची के उत्पादन में कौन-सा जिला अग्रणी है?
(a) गया
(b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर
(d) जहानाबाद
11. भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लम्बी नदी
(a) लूनी
(b) साबरमती
(c) ताप्ती
(d) नर्मदा
12. एक अच्छे परीक्षण की कौन-सी विशेषता नहीं है?
(a) वैधता
(b) विश्वसनीयता
(c) वस्तुनिष्ठता
(d) उत्तीर्ण करना
13. छात्रों में रटने की प्रवृत्ति रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए?
(a) वस्तुनिष्ठ
(6) लघु उत्तरीय
(c) दीर्घ उत्तरीय
(d) निबन्धात्मक
14. “लड़के लड़कियों की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान होते हैं।” यह कथन
(a) सही है
(b) सही हो सकता है
(c) बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है
(d) लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है
15. पर्यावरण अध्ययन में क्षेत्र भ्रमण का मुख्य उद्देश्य होता है
(a) पिकनिक मनाना
(b) मनोरंजन
(c) प्रत्यक्ष अनुभव
(d) सरकारी योजना का निर्वाह
16. निम्न में से कौन-सा एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेत होता
(a) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
(b) बच्चों द्वारा प्रश्न पूछना
(c) कक्षा में एकदम खामोशी
(d) गृह-कार्य पूर्ण करना
17. पत्तियों का रंग निम्न में से किसके कारण हरा होता है?
(a) क्लोरोक्विन
(b) क्लोरोफार्म
(c) क्लोरोफिल
d) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन।
18. शून्य घर्षण बल वाले सतह पर चलना अपेक्षाकृत
(a) आसान है
(b) मुश्किल है
(c) असंभव है
(d) इनमें से कोई नहीं।
19. दूध से दही का बनना है
(a) भौतिक परिवर्तन
(b) रासायनिक परिवर्तन
(c) तापीय परिवर्तन
(d) नाभिकीय परिवर्तन
20. कौन-सा राज्य टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है?
(a) राजस्थान
(b) पश्चिम बंगाल
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
21. ओजोन परत मिलती है
(a) थर्मोस्फीयर में
(b) स्ट्रेटोस्फीयर में
(c) ट्रोपोस्फीयर में
(d) मिजोस्फीयर में
22.प्रोजेक्ट टाइगर कब लागू हुआ?
(a) 2011
(b) 1970
(c) 1973
(d) 2007
Answer : 1 (d), 2 (b), 3 (d), 4 (d), 5 (c), 6 (c), 7 (b), 8 (c), 9 (b), 10 (c), 11 (d), 12 (d), 13 (a), 14 (d), 15 (c), 16 (b), 17 (c), 18 (c), 19 (b), 20 (d), 21 (b), 22 (c)